National Cadet Corps (NCC), Bhopal




NCC Admission Form 2022 For College

Students | Eligibility | Schedule



नैशनल कैडेट कोर यानि NCC को सेना विभाग का यूथ विंग माना जाता है। ये एक स्वैच्छिक संगठन है| जिसका उद्देश्य लोगों को अनुशासन और नेतृत्व का प्रशिक्षण देना है। इसकी स्थापना 1948 में हुई और ये दुनिया के सबसे बड़े युवा संगठनों में से एक है। इसका हेड क्वॉरटर दिल्ली में स्थित है। ये संगठन वायु सेना, सेना और नौसेना से मिल कर बना है जिसमें हर साल कॉलेज और विश्वविद्यालयों से कैडेट्स की भर्ती की जाती है। इस संगठन का लक्ष्य नागरिकों को एकता और अनुशासन सिखाना है। मौजूदा समय में स्कूल कॉलेज से चुने गए तीन लाख युवा इस National Cadets Corps के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं।


NCC Admission Form 2022- 23 Short Details:
Name of Program NCC
Full Form National Cadets Corps (राष्ट्रीय केडेट्स कोर)
Topic NCC Admission Form
Details About Scheme, Eligibility Criteria, Required Documents, Benefits, Application Form Date, Type of NCC Certificate
Eligibility भारतीय नागरिकता
Duration 5 साल
Fee paid 0
Employment opportunities रिलायंस सिक्योरिटी, BSF, SSC in the Army, CISF, Air Force Etc.


About एनसीसी एडमिशन फॉर्म 2022
शैक्षिक वर्ष 2022-23 के रेगुलर छात्रों के लिए एनसीसी में शामिल होने लिए प्रवेश आरम्भ हो गये है। जो छात्र किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे है और NCC में प्रवेश ले सकते है। NCC ले लिए प्रवेश उन्ही कॉलेज और स्कूलों में मिलेगा जिनमे कॉलेज और स्कूलों में यह NCC की फैकल्टी उपलब्ध है पर अन्य कॉलेज और स्कूलों में एडमिशन नही मिलेगा। इस वर्ष कोरोना की वजह से NCC में प्रवेश की प्रकिया ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से की गई है। जो छात्र NCC में प्रवेश लेना चाहते है वे अपने कॉलेज और स्कूल में सम्पर्क करे और अपना NCC एडमिशन फॉर्म भरकर स्कूल और कॉलेज में जमा करवा दे।


NCC के उद्देश्य
Objective of NCC Admission
National Cadets Corps का उद्देश्य युवाओं को अनुशासन और नेतृत्व करने का प्रशिक्षण देना है।
ये संगठन युवाओं के बीच चरित्र, भाईचारा, साहसिक कार्यों की भावना और निस्वार्थ भाव से सेवा की भावना विकसित करता है।
करने के गुणों का विकास करना है चाहे वह भविष्य में किसी भी करियर क्षेत्र को चुनें।
जीवन में कौशल सीखने और सभी आयामों में राष्ट्र की सेवा करने के लिए NCC अच्छा मंच है। इसका लक्ष्य युवाओं को फौज या फिर दूसरे सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।


राष्ट्रीय केडेट कोर के लिए पात्रता
Eligibility Criteria for National Cadets Corps Admission

केवल वह लोग जो भारतीय नागरिक हैं, एनसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नेपाल की राष्ट्रीयता प्राप्त लोग भी इसके लिए योग्य हैं।
संगठन से जुड़ने के लिए आपको किसी शैक्षणिक संस्थान का छात्र होंना ज़रूरी है।
केडेट बनने के लिए कम से कम उम्र 12 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए।
National Cadet Corps में जाने के लिए आपको शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होंना चाहिए।


NCC के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
Required Documents For NCC Admission

10वीं का प्रमाण पत्र
12वीं का प्रमाण पत्र
मेडिकल वैरिफिकेशन सर्टिफिकेटड (Medical Verification Certificate)
ब्लड ग्रुप प्रूफ
Witness of college professor
पास्पोर्ट साइज़ फोटो
ANO के हस्ताक्षर


एनसीसी के लिए चयन प्रक्रिया
Selection for NCC

NCC में चयन प्रक्रिया लगभग एक हफ्ते लंबी होती है। इसमें आमतौर पर आपसे फिजिकल गतिविधियां कराई जाती है। संगठन के देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 17 निदेशालय हैं जो एनसीसी में चयन प्रक्रिया निर्धारित करते हैं।
एनसीसी उम्मीदवार को चुनने के लिए निम्न परिक्षण कराती है। ऐसा हो सकता है आपको किसी एक परिक्षण से गुज़रना पड़े या फिर आपको सभी टेस्ट देने पड़ सकते हैं।
Physical test
Written test
Interview test
Medical test


NCC प्रमाण-पत्र के प्रकार
Type of NCC Certificate

एनसीसी में छात्रों के प्रशिक्षण पूरा करने पर तीन प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। जो इस प्रकार है–
1. NCC ‘A’ certificate
2. NCC ‘B’ certificate
3. NCC ‘C’ certificate

NCC A Certificate- ये सर्टिफिकेट कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए होता है. NCC ‘A’ certificate जूनियर डिविजन या विंग के केडेट को दिया जाता है। सबसे निचले दर्जे का प्रमाण पत्र है जिसके साथ सी ग्रेड जुड़ा होता है। इसके योग्य बनने के लिए छात्रों को दो साल JW/ JD के रूप में पूरा करना होता है।
NCC ‘B’ Certificate- ये सर्टिफिकेट हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है। NCC ‘B’ certificate सीनियर डिविजन या विंग के छात्रों को दिया जाता है। इसके लिए दो साल SW/ SD के रूप में पूरा करना होता है।
NCC ‘C’ Certificate- ये प्रमाण पत्र भी हाईस्कूल से ऊपर और कॉलेज के छात्रों के लिए होता है. NCC ‘C’ certificate सबसे उच्च स्तर का सर्टिफिकेट है जिसके साथ ए ग्रेड जुड़ा होता है। इसके योगय बनने के लिए आपको तीन साल SW/ SD के रूप में पूरा करना होता है। पहले दो साल बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए तथा तीसरा साल ‘C’ प्रमाण पत्र के लिए होता है।
A, B और C सर्टिफिकेट राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा लिखित और परेड परीक्षा पास करने के बाद कैडेट को दिया जाता है।
अगर आप स्कूल के समय एनसीसी केडेट नहीं थे और आपके पास ‘A’ सर्टिफिकेट नहीं है तब भी आप एनसीसी के बी प्रमाण पत्र के योग्य बन सकते हैं।
अगप आपके पास ‘B’ और ‘C’ प्रमाण पत्र हैं तो आपको ए प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं है।


NCC Certificate के फायदे
Benefits of NCC Certificate

NCC certificate के जरिए जल सेना, नौ सेना और सेना में प्रवेश पाने में मदद मिलती है। इस प्रमाण पत्र के जरिए आप सेना में बिना प्रवेश परीक्षा के ही एंट्री ले सकते हैं जो कि सेना में प्रवेश पाने के लिए मुश्किल पड़ाव होता है।
बहुत से कॉलेज और युनिवर्सिटी एनसीसी केडेट को एडमिशन में छूट देते हैं।
ये सर्टिफिके आपको उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दिला सकता है।
NCC कैडेर के लिए armed forces में सीट रिज़र्व होती है। ऐसे में आपको सिर्फ मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू पास करना होता है।
NCC certificate के जरिए आपको भारत और राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर पुलिस विभाग में नौकरी पाने में आसानी होती है।


MOTTO OF NCC

The need for having motto for the Corps was discussed in the 11th Central Advisory Committee (CAC) meeting held on 11 Aug 1978. The mottos suggested were "Duty and Discipline"; "Duty, Unity and Discipline"; "Duty and Unity"; "Unity and Discipline". The final decision for selection of "Unity and Discipline" as motto for the NCC was taken in the 12th CAC meeting held on 12 Oct 1980.


PLEDGE OF NCC

WE THE CADET OF THE NATIONAL CADET CORPS,
DO SOLEMNLY PLEDGE THAT WE SHALL ALWAYS UPHOLD THE UNITY OF INDIA.
WE RESOLVE TO BE DISCIPLINED AND RESPONSIBLE CITIZEN OF OUR NATION.
WE SHALL UNDERTAKE POSITIVE COMMUNITY SERVICE IN THE SPIRIT OF SELFLESSNESS
AND CONCERN FOR OUR FELLOW BEINGS.


NCC FLAG

The NCC flag for various units of the NCC was first introduced in 1951. The flag was of same pattern, colour and size as was used by various regiments of the Army. The only difference was that it had the NCC badge and unit designation placed in the centre. Later on it was felt that the flag should be in keeping with the inter-service character of the Corps. In 1954 the existing tricolour flag was introduced. The three colours in the flag depict the three services of the Corps, red for the Army, deep blue for the Navy and light blue for the Air Force. The letters NCC and the NCC crest in gold in the middle of the flag encircled by a wreath of lotus, give the flag a colourful look and a distinct identity.



NCC Song Lyrics

Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain
Apni Manzil Ek Hai,
Ha, Ha, Ha, Ek Hai,
Ho, Ho, Ho, Ek Hai.
Hum Sab Bharatiya Hain.
Kashmir Ki Dharti Rani Hai,
Sartaj Himalaya Hai,
Saadiyon Se Humne Isko Apne Khoon Se Pala Hai
Desh Ki Raksha Ki Khatir Hum Shamshir Utha Lenge,
Hum Shamshir Utha Lenge.
Bikhre Bikhre Taare Hain Hum Lekin Jhilmil Ek Hai,
Ha, Ha, Ha, Ek Hai
Hum Sab Bharatiya Hai.
Temple Gurudwaare Bhi Hain Yahan
Aur Masjid Bhi Hai Yahan
Girija Ka Hai Ghariyaal Kahin
Mullah ki Kahin Hai Ajaan
Ek Hee Apna Ram Hain, Ek hi Allah Taala Hai,
Ek Hee Allah Taala Hain, Raang Birange Deepak Hain Hum,
lekin Jagmag Ek Hai, Ha Ha Ha Ek Hai, Ho Ho Ho Ek Hai.
Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain.